acn18.com नारायणपुर / कांकेर जिले और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में फिर एक बार नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी-एसटीएफ जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में करीब 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
वही नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि मारी सरकार ने पूरे योग्यता से बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प किया है, मजबूती से केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रहे है, हमारे जवान की कोशिश से बस्तर नक्सलवाद से मुक्त होगा।
बता दें कि इस मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर होने की सूचना हैं. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 02 महिला माओवादी सहित कुल 07 माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की एक नग AK 47 सहित भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त की है.
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. बीते 16 अप्रैल को भी नक्सलियों ने कांकेर में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.