विश्व योग दिवस के मौके पर कोरबा पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव,मीडिया से की चर्चा,विभिन्न विषयों पर रखी अपनी बात

acn18.com कोरबा / योग दिवस के मौके पर कोरबा पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत की। बातचीत के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे के साथ ही मंत्रीमंडल के पुर्नगठन को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा,कि इस पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर उन्होंने कहा,कि वार्डों का परिसीमन चल रहा है,उसके बाद ही इस विषय पर कोई फैसला लिया जाएगा।

दसवें विश्व योग दिवस के मौके पर कोरबा पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में सरकार और भाजपा जुट गई है। वार्डों के परिसीमन का काम चालू हो गया है,जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के साथ ही मंत्रीमंडल के पुर्नगठन के सवाल पर अरुण साव ने कहा,कि बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है,और रही बात मंत्री मंडल के पुर्नगठन की तो इसका फैसला सीएम पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं के साथ चर्चा करके लेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है। भाजपा शासन आने के बाद एक बार फिर से नगर निगम के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रुप से कराए जाने की चर्चा चल रही है,इस पर अंतिम निर्णय कब होगा,इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,कि अभी वार्डों का परिसीमन चल रहा है,इसका फैसला भी मुख्यमंत्री ही लेंगे।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने और भी कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।