spot_img

डेंगू पीड़ित मरीज की मौत,डॉक्टर के कथन से भड़की पत्नी,अस्पताल में किया हंगामा

Must Read

कोरबा के मेडिकल कॉलज जिला अस्पताल में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला की हंगामा करने की वजह उसके पति की मौत हो जाना था। डेंगू से महिला का पति अस्पताल में पिछले तीन दिनों से दाखिल था। महिला के पति ने जब बातचीत करना बंद कर दिया,तब वो चिकित्सक के पास पहुंची तब चिकित्सक ने कह,दिया,कि डेंगू से पीड़ित मरीज नहीं बच पाते,बस इसी बात को लेकर महिला बिफर गई और हंगामा करने लगी।
मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में हंगामा कर रही इस महिला का नाम मीना कुर्रे। ग्राम पोड़ी ख्ुार्द निवासी महिला का पति दिनेश कुर्रे डेंगू से पीड़ित था,और पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती था। दिनेश जब बात चीत नहीं कर रहा था,तब महिला चिकित्सक के पास पहुंची और पति का ईलाज करने को कहा,तब उन्होंने महिला को कहा,कि डेंगू से पीड़ित मरीज नहीं बच पाते इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाना चाहिए,जिसके बाद महिला बिफर गई और हंगामा करने लगी,जिसके कुछ देर बाद उसके पति ने दम तोड़ दिया। महिला का आरोप है,कि अस्पताल में उसके पति का उपचार सही ढंग से नहीं हुआ,जिससे उसकी जान चली गई। फिलहाल अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -