ट्रेन रोके जाने से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर परेशान यात्री।
दरअसल, ओडिशा के ब्रजराजनगर में स्थानीय लोगों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन बुलाया है। प्रदर्शनकारी सुबह करीब 6 बजे से स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। आंदोलन की वजह से सुबह 6.10 बजे के बाद चलने वाली एक दर्जन को जहां थी, वहीं रोक दिया गया है। कुछ ट्रेनें रायपुर, रायगढ़ और ओडिशा में रुकी हुई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबकि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
- झारसुगड़ा-गोंदिया जीडी पैसेंजर
- भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
- रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
- हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा के पास ईब से डायवर्ट किया गया। यह ट्रेन रायपुर-टिटलागढ़ रूट से चलाई जा रही है।
- पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगड़ा, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर रूट पर डायवर्ट किया गया है।
ब्रजराजनगर में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।
इन ट्रेनों को पहले ही स्टॉपेज दिया गया
- बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन को रायगढ़ तक ही चलाया जा रहा है। इसके आगे कैंसिल कर दिया गया है।
- टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को संबलपुर तक ही चलाया जा रहा है। इसके बाद निरस्त है।
यह ट्रेनें बीच रास्ते में फंसी
- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ओडिशा बेलपहाड़ में खड़ा किया गया है।
- साउथ बिहार एक्सप्रेस रायपुर से छूटने के बाद भाटापाारा में रोका गया है।
- पुणे से संतरागछी जाने वाली ट्रेन भी रायगढ़ में खड़ी है।
- इसके अलावा आधा दर्जन डाउन लाइन की भी ट्रेनें प्रभावित हैं।
- हनुमान चालीसा विवाद: 13वें दिन जेल से रिहा हुईं नवनीत राणा, मेडिकल के लिए जा रहीं लीलावती अस्पताल