acn18.com कोरबा/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में विहान नाम से योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। गौठान से लेकर कृषि, बैंक और फास्ट सेक्टर में महिलाएं अपना काम कर रही है। इन सेवाओं के बदले मिलने वाले मानदेय से महिलाएं नाखुश है । मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर महिला कर्मियों ने पुरवा में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया ।
आजीविका मिशन संबंधित गतिविधियों से जुड़ कर काम कर रहे कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्हें अत्यंत अल्प मानदेय दिया जा रहा है और बहुत सारे काम कराए जा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में कृषि मित्र, बैंक मित्र सहित 7 कैडर्स शामिल है। उन्होंने बताया कि उन्हें मानदेय के नाम पर अत्यंत कम राशि दी जा रही है। सीमित मानदेय से वे लोग पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन अब आगे ऐसा नहीं हो सकता।
जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे विहान कैडर का कहना है कि दूसरे क्षेत्र मैं मानदेय का अनुपात ज्यादा है इसलिए हमें भी पुनरीक्षित राशि दी जानी चाहिए। इस दौरान कर्मचारियों नेअपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला कर्मी कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बैठ गई और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। महिला केडर से अपनी मांगों के बारे में सरकार को अवगत करा दिया है देखना होगा कि चुनाव से पहले इन लोगों की मांग पूरी होती है या नहीं