बालको में लोगों का प्रदर्शन हुआ समाप्त ,मांगो को लेकर बनी सहमति ,जल्द शुरु होगा सड़कों का मरम्मत कार्य

acn18.com बालको / कोरबा के बालको मुख्य मार्ग पर राख परिवाहन में लगी भारी वाहनों परिचालन को बंद करने की मांग को लेकर लोगों के द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शन समाप्त हो गया है। करीब दो दिनों तक लोगों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस,प्रशासन और बालको प्रबंधन के अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया। बालको ने लोगों की कई मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ।

करीब दो दिनों तक बालको प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। बस्तीवासियों,बालको प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया। बालको मुख्य मार्ग पर राख के परिहवन में लगी भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोगों ने चक्काजाम किया था। लोगों का कहना था,कि वाहनों के परिचालन के कारण सड़क पर राख का जमाव होने लगा था जिसके कारण हादसों की आशंका काफी बढ़ गई थी। लोगों ने कहा,कि बालको द्वारा सड़क की मरम्मत कराया जाएगा,ओव्हरलोड वाहनों का परिचालन नहीं किया जाएगा,मंगलवार और शुक्रवार को चार घंटे नो एंट्री लगाई जाएगी। इन सभी मांगो को पूरा करने के आश्वासन पर लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

बालको मुख्य मार्ग पर भारी वाहन के दौड़ने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं और लोगों की मौत भी हुई है यही वजल है,कि लोगों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। अब जब दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है,तो प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया है। लोगों ने कहा,कि सड़क की मरम्मत अगर जल्द नहीं हुई तो उनके द्वारा फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ ने रहम न किया तो अंधेरे में डूब जाएगा राजस्थान, 40,000 करोड रुपए के नुकसान की आशंका