acn18.com जांजगीर /जांजगीर जिले के सबसे बड़े विकासखंड नवागढ़ में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्र को सुविधा दिलाने की मांग को लेकर लोग इन दिनो जमकर प्रदर्शन कर रहे है। बस स्टैंड में लोगों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की शवयात्रा निकाली और उनके पुतले का दहन किया। लोगों का आरोप है,कि उनकी मांगो को पूरा करने को लेकर जनप्रतिनिधीयों द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा।
नवागढ़ में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग:आक्रोशित लोगों ने नारायण चंदेल का किया पुतला दहन ,इससे पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ भी हुआ था आंदोलन pic.twitter.com/vo2oezwzqZ
— acn18.com (@acn18news) February 26, 2023
जांजगीर चांपा जिले के सबसे बड़े ब्लाक नवागढ़ में इन दिनों एसडीएम कार्यालय की मांग तेज होती जा रही है और लोग शासन प्रशासन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के खिलाफ भी अपनी भड़ास निकाली। नवागढ़ के बस स्टैंड में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। फिर नारायण चंदेल के पुतले को अर्थी पर सजाकर उसे पूरे क्षेत्र में घुमाया फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया। पुतले को बचाने पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं है। लोगों का आरोप है,कि क्षेत्र वासियों की मांग को पिछले लंबे समय से अनसुना किया जा रहा है यही वजह है,कि उनके द्वारा आंदोलन का रास्ता अपनाया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है,कि क्षेत्र में तहसील कार्यालय तो है लेकिन एसडीएम के नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नवागढ़ जिले का सबसे बड़ा ब्लाॅक है लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है,यही वजह है,कि जनप्रतिनिधीयों के खिलाफ प्रदर्शन कर वे अपना हक मांग रहे है।