spot_img

पेशा एक्ट को लागू करने की मांग तेज,19 मांगो को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/ पेशा कानून को लागू करने सहित बुनियादी मसलों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कोरबा नगर में रैली निकाली। कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जल्द ही समस्याओं को हल नहीं करने पर पार्टी के द्वारा फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

- Advertisement -

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के झंडे बैनर के साथ कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में पहुंचे थे जिन्होंने बुधवारी बाजार क्षेत्र से रैली निकाली। घंटाघर और कोसाबाड़ी होते हुए रैली जिला कार्यालय पहुंची। यह लोग चाहते थे कि कलेक्टर स्वयं यहां पहुंच कर ज्ञापन लें और बात करें। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय और उनकी टीम यहां पहुंची। समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।

आखिरकार सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने बताया कि औद्योगिक जिले में कई प्रकार की समस्याएं कायम है और इनका निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए।

प्रशासन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां से दूरी बनाई। उन्होंने कहां है की मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए गंभीरता दिखाई जानी चाहिए। परिणाम के आधार पर आगामी दिनों में वे अपनी योजना पर काम करेंगे।

वडोदरा में फ्लू जैसे लक्षणों से महिला की मौत से हड़कंप, H3N2 के खतरे के बीच रिपोर्ट का इंतजार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वोटर आईडी के अलावा इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता डाल सकेंगे वोट

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ में के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -