दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अहमदाबाद में होटल से एक ऑटो वाले के यहां ऑटो में बैठकर खाना खाने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस के साथ जमकर बवाल हुआ.
सीएम केजरीवाल और पुलिस के बीच बहस हो गई. वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम केजरीवाल कह रहे हैं आप मुझे कैद कर रहे हैं. मैं जनता का आदमी हूं, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए
सीएम केजरीवाल ने पुलिस से कहा कि ‘क्या सुरक्षा देंगे आप, मुझे सुरक्षा नहीं दे पाने की बात करना अपने आप में आपके लिए धब्बा है, आपको शर्म आनी चाहिए.” इस दौरान पुलिस अधिकारी कहते हैं कि सर ये प्रोटोकॉल है.
रोका तो देखो लाख दुनिया ने, बंदा तैयार नहीं रुकने को ?
BJP की Gujarat Police के घंटों रोकने के बाद भी, @ArvindKejriwal जी Auto Driver के साथ उनके घर Dinner करने के लिए रवाना। pic.twitter.com/xlRcDfdsfX
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2022
इसपर सीएम केजरीवाल कहते हैं, ”हमें आपका प्रोटोकॉल और आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए. आप मुझे जनता में जाने से नहीं रोक सकते हैं. मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए. आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा नहीं दे सकते हैं. आप मुझको गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं.”