acn18.com/ 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने की संभावना है, इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक राजधानी में 1.55 करोड़ मतदाता वोट दे सकेंगे।
आयोग की लिस्ट सामने आने के बाद CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि BJP राज्य में वोटर घोटाला कर रही है। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने इसकी जांच नहीं की।
आतिशी ने आरोप लगाया- चुनाव आयोग, डोर टू डोर सर्वे, बूथ लेवल अधिकारी यह पता नहीं लगा पाए कि लोग शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन इन BJP लोगों ने पता लगा लिया है। जब समरी रिवीजन चल रहा था, तो मतदाताओं को क्यों नहीं शिफ्ट किया गया?
आतिशी ने कहा- यह साफ है कि गलत तरीके से वोट काटने की साजिश चल रही है। 10% वोट जोड़े जाने हैं और 5% हटाए जाने हैं, यही साजिश चल रही है।