spot_img

गोधन न्याय योजना का लटका भुगतान, किसान है परेशान ,जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायत के बाद भी नहीं हुई पहल

Must Read

acn18.com रतनपुर/नरवा,गरुवा, घुरवा और बारी से प्रदेश के किसानों का विकास करने की कसीदे गढ़ते छत्तीसगढ़ की सरकार ने चार साल पूरा कर लिया है. वहीं इस योजना की जमीनी तस्वीर कैसी है जिला और संभाग मुख्यालय से आधे घंटे की पहुँच पर स्थित शहर के रतनपुर में साफ नजर आ रही है. जहाँ गोबर बेचने के बाद किसान अपने बीस हजार रुपए का भुगतान पाने एड़ियाँ घिस रहा है।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की आय बढ़ाकर स्वावलम्बी बनाने गोबर की खरीदी शुरू की. इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद् रतनपुर में भी किसानों के गोबर की खरीदी की जा रही है. मेला परिसर आठाबीसा तालाब के पास स्थित मणिकंचन केंद्र में किसानों के गोबर की खरीदी की जा रही है. वार्ड नंबर छह निवासी किसान और पूर्व पार्षद तपेश्वर तिवारी ने भी दूसरे किसानों के साथ गोबर की ब्रिकी नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित मणिकंचन केंद्र में की है. लेकिन उनके द्वारा बेचे गए गोबर के बीस हजार रुपए से भी अधिक बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी गोलमोल बातें बना कर रुपए देने में टालमटोल कर रहे हैं. इससे परेशान किसान तपेश्वर तिवारी ने बीते दिनों खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में भी की है. वहां से भी उनके रुपए की भुगतान के लिए सकारात्मक कार्रवाई होती नहीं दिख है।किसान तपेश्वर तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा मेला परिसर आठाबीसा तालाब के पास स्थित मणिकंचन केंद्र में जाकर साल 2020-21 में गोबर बेची है. गोबर के छब्बीस हजार रुपए का भुगतान बकाया था. इसमें से नगर पालिका से दो किस्त में तीन तीन हजार रुपए खाते में भेजी है. इसके बाद बीते एक साल से बीस हजार से अधिक बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

बकाया भुगतान को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी गोलमोल जवाब देकर टालमटोल कर रहे हैं. अधिकारी कहते हैं राशि बैंक में भेज दिए थे नंबर में गड़बड़ी की वजह से भुगतान अटका है. परेशान होकर इसकी शिकायत खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में की है.नगर पालिका सीएमओ मनीष कैमरे से परहेज रहते है इस लिए उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा।

यादव समाज के पारम्परिक राउत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति , नन्हे बच्चे भी निभा रहे अपनी सामाजिक परम्परा…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई:दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में स्कोर 81/3: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर...

Acn18.com/भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है।...

More Articles Like This

- Advertisement -