spot_img

छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में कबड्डी खिलाड़ी की मौत:4 लाख मुआवजे की घोषणा; ओपी चौधरी बोले- जर्जर सड़क के चलते गई जान’

Must Read

acn18.com रायगढ़/रायगढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के तहत कबड्डी प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी की मौत हो गई। खलते-खेलते पटखनी देने के दौरान सिर के बल गिर गया, और फिर उठा ही नहीं। इलाज के लिए उसे रायगढ़ ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सीएम भूपेश बघेल ने मृतक खिलाड़ी ठंडाराम मालाकार के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। पूरी घटना घरघोड़ा के भालूमार गांव की है।

- Advertisement -

मृत युवक का नाम ठंडा राम मालाकार (35 वर्ष) था। कबड्डी मैच में घायल होने के बाद बाद साथी खिलाड़ियों ने ठंडाराम मालाकार को उठाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठ पाया। इधर मौके पर कोई मेडिकल टीम उपलब्ध नहीं थी। यहां तक की फर्स्ट एड किट तक की व्यवस्था नहीं थी। लोगों ने जल्दी से खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार को उठाया और घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां उसकी गंभीर हालत को देखकर खिलाड़ी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया। इधर घरघोड़ा से रायगढ़ तक की जर्जर सड़क के कारण कबड्डी खिलाड़ी ठंडा राम को अस्पताल पहुंचने में साढ़े 4 घंटे का समय लग गया। तमनार पाली घाट मार्ग पर रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

कबड्डी खिलाड़ी ठंडाराम मालाकार की गई जान।
कबड्डी खिलाड़ी ठंडाराम मालाकार की गई जान।

इसके बाद भी लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि खेल में कभी-कभी ऐसे हादसे हो जाते हैं। उन्होंने मृत खिलाड़ी के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की।

सीएम भूपेश बघेल ने जताई संवेदना।
सीएम भूपेश बघेल ने जताई संवेदना।

इधर बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अपनी राजनीति के लिए कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक करा रही है, वो इसे कराएं, लेकिन वहां खिलाड़ियों के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मृतक खिलाड़ी के परिजनों को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ओपी चौधरी ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के दौरान किसी खिलाड़ी की मौत होती है, तो उसके परिजनों को 50 लाख रुपए और अगर कोई अपंग होता है, तो उसे 25 लाख रुपए दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर खिलाड़ी का बीमा कराए, तभी उन्हें खेल खिलाएं।

कबड्डी मैच के दौरान हुआ हादसा।
कबड्डी मैच के दौरान हुआ हादसा।

ओपी चौधरी ने कहा कि अभी उन्होंने रायगढ़ से घरघोड़ा तक की पदयात्रा की थी, इसके दौरान उन्होंने पाया कि सड़क बेहद खराब है। 50 किलोमीटर की सड़क को तय करने में परिजनों को साढ़े 4 घंटे लग गए। इसी वजह से घायल खिलाड़ी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार को सड़कों की खराब हालत के लिए निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खराब सड़क के लिए जो भी अधिकारी या ठेकेदार जिम्मेदार हैं, उन सब पर FIR दर्ज की जाए। अपर कलेक्टर राजीव पांडेय ने कहा कि मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से तत्काल 50 हजार रुपए दिए गए हैं। प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को संजोने के लिए कर रही है। इसमें बढ़-चढ़कर ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं।

साथी खिलाड़ी उठाने की कोशिश करते हुए।
साथी खिलाड़ी उठाने की कोशिश करते हुए।

सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बुधवार को सक्ती जिले के जैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काशीगढ़ पहुंचे हैं। यहां सीएम का स्वागत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, सक्ती जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने शॉल भेंटकर और फूल माला पहनाकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया।

मां चंद्रहासिनी मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना।
मां चंद्रहासिनी मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांशीगढ़ में मां चंद्रहासिनी देवी के मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो भी योजनाएं बनाते हैं, उसका जमीनी क्रियान्वयन देखने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ आपके बीच आया हूं।

सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सक्ती।
सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सक्ती।

धमतरी में भी पिछले साल कबड्डी मैच के दौरान गई थी खिलाड़ी की जान

पिछले साल जनवरी में भी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गोजी गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई थी। खेल के दौरान अंतिम रेड मारते वक्त नरेंद्र साहू नाम का एक खिलाड़ी बाकी खिलाड़ियों के नीचे दब गया था। इसके बाद वो बेहोश हो गया था। साथी खिलाड़ी उसे कुरूद अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मैच कोकड़ी और पटेवा की टीमों के बीच खेला जा रहा था। नरेंद्र साहू कोकड़ी की तरफ से खेल रहे थे।

धमतरी में भी हुई थी कबड्डी खिलाड़ी की मौत।
धमतरी में भी हुई थी कबड्डी खिलाड़ी की मौत।

इस साल तमिलनाडु में भी कबड्डी खिलाड़ी की हुई थी मौत

इस साल जुलाई के महीने में ही तमिलनाडु से भी कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत की खबर सामने आई थी। पनरुती शहर के पास मणदिकुप्पम गांव में कबड्डी मैच के दौरान रेड करने विरोधी पक्ष के खेमे में गया खिलाड़ी जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी विमलराज सालेम रेड करने विरोधी खेमे में पहुंचे थे, इसी दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने उसे घेरकर गिरा दिया था। एक खिलाड़ी का पैर भी विमल के सीने पर पड़ गया था। विमल को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

केरल में 2 महिलाओं की बलि:एक के 56 टुकड़े किए, शव खाने का शक

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जलप्रपात में डूबने से छात्र की मौत,पुलिस जुटी जांच में

Acn18.com/कोरबा में लेमरु थानांतर्गत देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक दर्री...

More Articles Like This

- Advertisement -