spot_img

इलाज के लिए अस्पताल आए मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या है मामला

Must Read

Acn18.com/दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज और उसके परिजनों के साथ सुरक्षा गार्डों के द्वारा मारपीट की वीडियो वायरल हुआ था। जिस मरीज को जमीन पर बांधकर लेटाया गया था उसकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रही है।

- Advertisement -

दो दिन पहले लाया गया था अस्पताल

दुर्ग के जिला चिकित्सालय में हुई इस मारपीट की घटना को पहले तो पुलिस ने हल्के में लिया। पर जब मरीज की मौत हो गई, तो कोतवाली पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू की गई। बता दें कि मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त मरीज को दो दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। बदहवास मरीज काफी उन्मादी हो कर उटपटांग हरकते करने लगा। इससे मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों और अस्पताल के अन्य स्टाफ ने मिलकर उसकी व उसके परिजनों की पिटाई कर दी थी।

घटना के बाद मरीज को जिला अस्पताल से रिफर कर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। वहीं शुरूआती जांच में यह भी मालूम चला है, कि मृतक खुर्सीपार निवासी श्रवण सिंग की किडनी लीवर लगभग खराब थी। क्योंकि वह शराब का आदि था।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले सुरक्षा गार्ड और अस्पताल स्टाफ की पहचान कर रही है। साथ ही इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या वाकई मारपीट की वजह से श्रवण सिंग की मौत हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मियों से मारपीट के पहले मरीज के उत्पात मचाते का वीडियो भी सामने लाया है जिसमें डॉक्टर की जान बचाने मरीज को कंट्रोल कर जमीन पर लेटाने की बात सामने आ रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

उरगा मण्डल का हजारों की संख्या में महतारी वंदन कार्यक्रम संपन्न

कोरबा में चारों ओर चुनावी सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सक्रिय...

More Articles Like This

- Advertisement -