acn18.com कोरबा/ कोरबा के जिला अस्पताल में एक नवजात की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन एक बार फिर से विवादों में आ गया है। मृत शिशु के माता पिता ने एक नर्स की लापरवाही से उसके बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है। बालको निवासी राहुल सिंह की पत्नी पुतुम सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। पति पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया। सब कुछ ठीक ठाक था इस बीच शिशु को अचानक बुखार आ गया मां उसे लेकर एसएनसीयू वार्ड लेकर पहुंची जहां नर्स ने बच्चे को कुछ दवा पिलाई। दवा पिलाने के कुछ घंटो बाद शिशु की तबियत बिगड़नी शुरु हो गई और उसकी मौत हो गई। शिशु की मां ने दवा की ओव्हरडोज देने के कारण बच्चे की मौत होने की बात कही है और अस्प्ताल प्रबंधन से शिकायत की है। महिला की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच समिती का गठन किया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल में नवजात शिशु की मौत, एक नर्स की लापरवाही से मौत होने का आरोप, अस्पताल प्रबंधन ने बिठाई जांच
More Articles Like This
- Advertisement -