acn18.com बांगो / बांगो थानांतर्गत ग्राम झाबर के पास हुए सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम निखिल कुमार है,जो अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर चालन लेने सोसायटी जा रहा था इसी दौरान रास्ते में दोनो बाइक से गिर गई। दुर्घटना में घायल होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई।
बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हुए एक 15 वर्षीय बालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम निखिल कुमार है,जो बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम झाबर का निवासी है। मृतक अपने हमउम्र मामा के साथ चावल लेने सोसायटी की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान निखिल ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की फिर लाश को पीएम के बद परिजनों को सौंप दिया।
शराब दुकान में लगी मदिरा प्रेमियों की भीड़, होली के मद्देनजर की जमकर खरीददारी