spot_img

रतनपुर में मंदिर के बाहर मिला एक युवक का शव ,ठंड से मौत होने का आशंका, पुलिस जुटी जांच में

Must Read

acn18.com रतनपुर/पिछले 2 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है, इसी दौरान रतनपुर में एक युवक की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है,कि उसकी मौत ठंड से हुई। हालंाकि पीएम रिपोर्ट में वास्तविक कारण सामने आने की बात कही जा रही है।

- Advertisement -

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम किकिरदा निवासी 40 वर्षीय अनिल सिंह ठाकुर रतनपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां रहता था, लेकिन घुमंतू प्रवृत्ति का अनिल ठाकुर घर में रहने की वजह बजाए अक्सर यहां-वहां भटकता रहता था,पिछले 2 दिनों से उसे रतनपुर सिद्धिविनायक मंदिर के आसपास देखा जा रहा था,बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को भी वह कड़ाके की ठंड के बावजूद सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर ही सो गया था,सुबह लोगों ने उसकी लाश देखी, माना जा रहा है कि ठंड में अकड़ कर उसकी जान चली गई,पता चला है कि अनिल सिंह ठाकुर बीमार भी था। अनिल की लाश मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश पीएम के लिए रवाना किया। कहा जा रहा है,कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।

रायपुर: मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -