Acn18.com/कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में दंतैल हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 दिनों से दुर्गूकोंदल और पखांजूर के मध्यावर्ती इलाके में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। झुंड से बिछड़े इस हाथी को लेकर वन विभाग ने आसपास के गांव में अलर्ट भी जारी किया था। इधर ग्राम पीव्ही 122 में रहने वाला युवक कमलेश हालदार जो घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करता था, वह बड़े कापसी में सामान बेचने के लिए आया हुआ था। इलाके में दंतैल हाथी के होने की खबर सुनकर वो उसे देखने के लिए चला गया।
दंतैल हाथी को देखने के लिए मौके पर काफी ग्रामीण जमा हो गए थे, जिन्हें वन विभाग की टीम ने हटाया भी था, लेकिन कमलेश फोटो-वीडियो लेने के लिए हाथी के नजदीक चला गया। हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया और फिर कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि सौंपी। वन विभाग ने 6 लाख रुपए का मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि बड़े कापसी गांव के सड़कपारा में झुंड से बिछड़कर दंतैल हाथी पहुंचा हुआ है। बता दें कि जो दंतैल हाथी क्षेत्र में विचरण कर रहा है, वो इससे पहले भी बालोद जिले में एक महिला को कुचलकर मार चुका है। दो दिन से इलाके में विचरण कर रहे इस हाथी ने कई कच्चे मकानों को भी तोड़ दिया है, साथ ही फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।