दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात:पिछले कुछ सालों में धमतरी और गरियाबंद जिले में ले चुका है 10 लोगों की जान; 25 गांवों में अलर्ट

Acn18.com/गरियाबंद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम तोरेंगा में शुक्रवार रात दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। दंतैल हाथी ने खेत में फसलों को बर्बाद कर दिया। बता दें कि ये दंतैल हाथी अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है।

जानकारी के मुताबिक, पांडुका क्षेत्र में वर्तमान में 3 हाथियों की मौजूदगी है। 2 हाथी क्षेत्र में पहले से ही मौजूद थे। एक दंतैल हाथी जिसने अब तक 10 लोगों की जान ले ली है, वो धमतरी जिले से होकर पैरी नदी को पार कर शुक्रवार देर रात गरियाबंद जिले के तोरेंगा गांव में पहुंचा।

गांव में पहुंचते ही हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए काफी नुकसान किया। वहीं दंतैल हाथी के डर से ग्रामीण रातभर जगे रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग ने मुनादी कराते हुए 25 गांवों में हाई अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने की अपील की है। वन विभाग के कर्मचारी रातभर हाथियों की लोकेशन के पास ही मौजूद थे। वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

धमतरी से आने वाले दंतैल हाथी ने पिछले कुछ सालों में अब तक दोनों जिलों के 10 लोगों की जान ली है। पांडुका वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों और हाथी मित्र ने बताया कि यह दंतैल हाथी काफी खतरनाक है। ये हमेशा धमतरी और गरियाबंद जिले के आसपास के क्षेत्रों में ही विचरण करता है।