acn18.com कोरबा /कामकाजी लोगों के बारे में चिंता करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने दाल भात योजना का शुभारंभ किया है। केवल ₹5 में यह सुविधा कामगारों और आम लोगों को को प्राप्त होगी। भारत अल्युमिनियम परियोजना क्षेत्र में दाल भात केंद्र का शुभारंभ उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया। उपस्थित लोगों ने यहां पर मजदूरों के साथ भोजन भी किया।
आम लोगों के हितों को ध्यान में रखने के साथ छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने दाल भात केंद्र संचालन करने की घोषणा पहले की थी जिस पर अमल शुरू कर दिया गया है। कोरबा सहित सभी जिलों में इस योजना की लांचिंग की गई है और अलग-अलग एजेंसियों को इसका क्रियान्वयन करने का जिम्मा दिया गया है। औद्योगिक जिले कोरबा के अंतर्गत बालको नगर में दाल भात केंद्र का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ उद्योग श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया। बालकों के अधिकारी ने राज्य सरकार की ओर से श्रमिक वर्ग के पक्ष में शुरू की गई योजना की सराहना की और कहां की इससे काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि भाजपा की पिछली सरकार के समय भी यही योजना चल रही थी और इसे इस बार भी शुरू किया गया है। पूरी क्षमता के साथ योजना चलाएंगे और आम लोगों को इसका लाभ प्रदान करेंगे। इसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
दाल भात केंद्र के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित बालकों के अधिकारी कर्मचारी और काफी संख्या में यहां पर काम करने वाले ठेका श्रमिक उपस्थित थे जिन्होंने पहले दिन पूरे मन से सरकारी योजना के अंतर्गत भोजन किया। क्रियान्वयन एजेंसी की ओर से कहां गया है कि पूरी गुणवत्ता और मानक के साथ इस योजना का संचालन किया जाएगा और इसके माध्यम से बहुत सारे लोगों को लाभ दिया जाएगा