acn18.com कोरबा/ होली के मद्देनजर कोरबा शहर की शराब दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। शराब दुकानों के पट खुलने के साथ मदिराप्रेमी उमड़ पड़े और होली में पीने पिलाने के लिए पूरा स्टाॅक जमा कर लिया। होली के दिन शराब दुकान बंद रहते हैं ऐसे में रंगों के पर्व में किसी तरह की कमी न रह जाए इसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
बदतले दौर के साथ ही होली का पर्व भी पूरी तरह से बदल गया है। पहले जहां लोग रंग गुलाल और मौज मस्ती को प्राथमिकता देते थे लेकिन अब इसका स्थान शराब ने ले लिया है। मौका हो होली का और बात न हो शराब की तो ऐसा हो ही नहीं सकता। होली के दिन शराब की कमी न हो इसका शराबियों ने पूरा ख्याल रखा। शराब दुकान के खुलने के साथ ही मदिरा प्रमियों की भीड़ जुट गई। पूरे दिन दुकान में शराबियों का मजमा लगा रहा। हर कोई अपने हिसाब से शराब का स्टाॅक जुटाने में लगा रहा। होली के दिन पीने और पिलाने का दौर जमकर चलता है यही वजह है,कि मदिरा प्रेमी भी शराब को लेकर कुछ ज्यादा की गंभीर नजर आए।
दूसरी बार मेघालय के सीएम बने कोनराड संगमा, 12 मंत्रियों ने ली शपथ; PM मोदी, शाह और नड्डा रहे मौजूद