acn18.com कोरबा/ भगवान भुवन भास्कर को नमन करते हुए छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने की अभिलाषा में व्रत धारी छठ घाटों पर पहुंचे। कोरबा के लगभग तीन दर्जन छठ घाटों पर अस्त होते सूर्य नारायण को अर्ध देकर परिवार और राष्ट्र के मंगल की कामना की गई।
क्रिकेट के विश्व कप का फाइनल मैच ।जिसका रोमांस पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा था ।भारत के करोड़ों करोड़ क्रिकेट प्रेमी सीधा प्रसारण देखने के लिए टेलीविजन से चिपके थे इसके बाद भी छठ घाट पर छठ मैया के भक्तों की संख्या में कमी नहीं महसूस की गई। छठ घाट की ओर जाती सड़के और आसपास का इलाका छठ गीतों से गूंज रहा था। आम और खास लोग एक दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए भारत के क्रिकेट में विश्व विजई होने की भी कामना कर रहे थे। हम आपके लिए चलते हैं कोरबा शहर और आसपास के कुछ प्रमुख छठ घाटों पर और दिखाते हैं वहां कैसे व्रत धारी और उनके परिजनों ने छठ मैया की पूजा अर्चना की