acn18.com जांगजीर / जांगजीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत मानाडेरा-कोसा गांव के लीलागर नदी पर बने एनिकट के उपर से बहते पानी में एक चार साल का मासूम बह गया जिसकी तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम लगी हुई है। मासूम के पिता की लापरवाही से यह घटना घटी ही क्योंकि वह मासूम को बाइक की टंकी पर बिठाकर एनिकट पार कर रहा था लेकिन पानी के तेज बहाव मे बाइक समेत दोनों गिर गए। इस दौरान पिता तैरकर बाहर आ गया लेकिन मासूम बह गया।
माॅनसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है और इस दौरान सभी नदी नाले उफान पर आ गए है,कई स्थानों पर तो पानी एनिकट और पुल के उपर से बह रहा है ऐसे में इन्हें पार करना खतरे से खाली नहीं है। कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नाले को पार करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ जाजंगीर जिले के ग्राम डोंगाकहरौद निवासी प्रकाश पटेल व उसके परिवार के साथ हुआ। प्रकाश अपने बाइक में पत्नी और चार साल के मासूम शुभम् के साथ बाइक में मल्हार की तरफ से अपने गांव की तरफ आ रहा था इसी दौरान ग्राम मानाडेर और कोसा गांव के बीच उफनते लीलागर नदी पर बने एनिकट को उसने पार करने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास मे ंवह असफल रहा और बाइक समेत तीनों नदी में जा गिरा प्रकाश व उसकी पत्नी तो बच गई लेकिन मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश में पुलिस और गोताखोर जुटे हुए है।