acn18.com कोरबा/ कोरबा शहर की सुंदरता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों रुपए तो फूंक दिए गए लेकिन उनकी सार्थकता आज तक सिद्ध नहीं हो पाई। कोरबा शहर में ऐसे कई चौक चौराहे हैं जहां पर आकर्षक मूर्तियां और प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाली प्रतिमाओं की स्थापना की गई लेकिन रख रखा और देखरेख के अभाव में आज वह मूर्तियां पूरी तरह से खंडित हो गई है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल और केवल कमीशन खोरी का खेल खेला गया है।
शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर कोरबा में सरकारी फंड का किस कदर दुरुपयोग किया गया है इसके उदाहरण आपके शहर के चौक चौराहों को सुंदर करने के नाम पर लगाए गए प्रतिमाओं और प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित किए गए मूर्तियों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। करोड़ों रुपये विकास के काम पर खर्च कर दिए गए लेकिन उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। कोरबा शहर में प्रवेश करते ही आपको गौ माता चौक के दर्शन होते हैं जहां पर गौ माता के साथ ही अन्य सौंदर्यीकरण के काम किए गए हैं लेकिन आज वो पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो गए हैं। लोगों को कहना है कि सौंदर्यीकरण के बाद उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है यही वह है कि आज वह बदहाली की मार खेल रहे हैं।
गौ माता चौक की तरह ही सर्वमंगलं मंदिर तिराहा का भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां पर लाखों रुपए फूंक कर उद्यान को विकसित तो किया ही गया था वह छत्तीसगढ़ के संस्कृति को दर्शाने के लिए मूर्तियां स्थापित की गई थी। लेकिन आज उनका क्या हाल है यह आपको यह तस्वीर आसानी से बता सकती हैं। कोयले की धूल से पूरी तरह से पट चुकी है मूर्तियां कोरबा शहर के विकास को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आती है। लोग भी कहते हैं कि कमीशन खोरी के चलते विकास से काम तो कर दिए गए लेकिन उनको देखने की फुर्सत आज किसी के पास नहीं है।
आज हमने शहर के दो चौराहों की तस्वीर आपको दिखाई जहां करोड़ों रूपयों की लागत से विकास कार्यों को अंजाम दिया गया लेकिन उनकी दशा आज क्या है यह किसी से छिपा नहीं है। इस तरह के कामों को लेकर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ताकि आम जनता का पैसा जो शहर के विकास में लगाया गया है वह जाया न हो पाए।
चोरी की वारदात; राम-जानकी और लक्ष्मण जी की करोड़ो की मूर्ति ले उड़े अज्ञात चोर, ऐसे दिया घटना को अंजाम