अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर क्रिमिनल केस चलने वाला है। न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को उन पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में ट्रंप पर ये केस चलेगा। ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर आपराधिक मामला चलेगा। हालांकि, कोर्ट ने उन पर कौन से चार्जेस लगाए हैं ये अभी सामने नहीं आया है। ट्रम्प मंगलवार यानी 4 अप्रैल को सरेंडर कर सकते हैं।
मुकदमे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसकी न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। मैं अमेरिका की जनता के साथ खड़ा हूं इसलिए मुझ पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं। यह जो बाइडेन पर भारी पड़ेगा। अमेरिका की जनता सब समझती है कि कट्टरपंथी और वामपंथी डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं। हर कोई इसे देख रहा है।