spot_img

जंगल और वन्यप्राणियों को बचाने क्रिकेट प्रतियोगिता:उदंती सीतानदी अभयारण्य में जागरूकता मैच, ग्रामीणों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना मकसद

Must Read

Acn18.com/गरियाबंद जिले में वन और वन्य प्राणियों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए अब क्रिकेट का सहारा लिया जा रहा है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में प्रशासन सेंक्चुरी (Sanctuary/अभयारण्य) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन बोले कि इससे ग्रामीणों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनेंगे और उनमें वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जागरूकता भी आएगी।

- Advertisement -

पुलिस की तर्ज पर अब वन विभाग भी वन ग्राम में बसने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। अभयारण्य प्रशासन ने अभयारण्य कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बम्हनी झोला में तैयार एक अस्थायी क्रिकेट मैदान में किया गया। शुभारंभ मैच बंजारी बहारा व जुगाड़ टीम के बीच खेला गया, जिसमें बंजारी बहारा ने जीत हासिल की।

इससे पहले उदंती सीतानदी अभयारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन व वाइल्ड लाइफ संस्थान दिल्ली के डॉक्टर आरपी मिश्रा ने पिच पर पूजन कर आयोजन का शुभारंभ किया। अभयारण्य के भीतर रहने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष अतिथि बनाया गया था। वन सुरक्षा व वन प्रबंध समिति के पदाधिकारी के अलावा वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा व विभाग के अफसर अतिथि के रूप में शामिल रहे। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मैच देर शाम तक चला। 6 ओवर के इस मैच में 16 टीमों ने भाग लिया है। पहले दिन 8 मैच खेले गए, जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद थे। प्रशासन ने खिलाड़ी व दर्शकों के लिए जलपान व एनर्जी ड्रिंक की भी व्यवस्था की है।

अभयारण्य के कोर जोन में 51 और बफर जोन में 54 गांव की बसाहट

1842 वर्गकिमी में फैले उदंती सीतानदी अभयारण्य के कोर जोन में 51 और बफर जोन में 54 गांव की बसाहट है, जहां लगभग 50 हजार की आबादी निवास करती है। 2010 से पहले इन्हें विस्थापन किए जाने के लिए चलाए गए अभियान में विभाग विफल रहा। ऐसे में अब इन्हीं के साथ रहकर वन व वन्य प्राणी सुरक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणी व मानव द्वंद्व को रोकने जागरूकता अभियान ही एक मात्र विकल्प था। उपनिदेशक वरुण जैन ने कहा कि जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से जुड़ना जरूरी है। मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहे, इसकी हरसंभव कोशिश की जा रही है।

जागरूकता के उद्देश्य से शुरू किए गए आयोजन के लिए मैदान और पैवेलियन को विभाग ने बैनर-पोस्टर से सजाया है। वन्य प्राणियों के फायदे, नुकसान पर सजा, वन्य प्राणी हाथी के बीच द्वंद्व से बचने के उपाय जैसे कई संदेश इन पोस्टरों पर लिखे हुए हैं। इसके अलावा डिप्टी रेंजर और अधिकारी मैच देखने आए ग्रामीणों से सीधा संपर्क कर सवांद कर रहे हैं। क्रिकेट कमेंट्री के बीच में भी जागरूकता संदेश देकर विभाग इस आयोजन के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है। टीम में शामिल सभी खिलाड़ी का डेटा भी विभाग के जागरूकता अभियान में सहायक सिद्ध होगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने कर ली ख़ुदकुशी, कारणों का नहीं चल सका पता

Acn18. Com.कोरबा में एक 27 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. मामला उरगा थाना...

More Articles Like This

- Advertisement -