spot_img

कुआं में गिरा गाय का बछड़ा, वहीं नीचे बैठा था सांप, जितेन्द्र सारथी की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया खतरनाक सफल रेस्क्यू…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला वन्य जीवों से भरा पड़ा हैं जहां विभिन्न दुर्लभ जीव जन्तु आए दिन दिखाई देते हैं और कभी कभी मुसीबत में पड़ जाते हैं पर इस बार मामला पालतू पशु एक हैं मामला है दादर खुर्द गांव का जहा एक गाय का बछड़ा लड़ते लड़ते खुले कुआं में जा गिरा पास में ही खड़े गांव के युवाओं ने उसको बचाने का सोचा फिर उसकी तैयारी शुरू कर दी जिसके बाद दादर खुर्द के जन प्रतिनिधि अरुण यादव ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके बाद सभी टीम का इंतज़ार करते हुए कुआं में उतरने के लिए रस्सी और लाइट की व्यवस्था करने में लगे रहे कुछ देर के पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ पहुंचे और बछड़े को निकालने की रणनीति बनाई रात होने के करण सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया आखिरकार पुरी तैयारी होने पर एक युवक लालू को कुआं में आराम से उतारा गया जिसके बाद बड़ी सूझ बूझ से बछड़े को रस्सी से बांधा गया तभी उस युवक लालू ने देखा कि उछले पानी में एक सांप भी हैं बड़ी निडरता से फिर काम को अंजाम देकर युवक को बाहर पहले खींचा गया फिर धीरे धीरे बछड़े को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली, इस बेजुबान को बचाने में काफ़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे, बछड़े को निकालने के पश्चात् सभी ने कुआं को पाटने की बात कही ताकि आगे इस तरह का कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो पाए और किसी की जान आफत न पड़े।

- Advertisement -

जितेन्द्र सारथी ने बताया बछड़े को निकालने के समय लालू ने सांप को ज़रूर देखा पर वह डरा नहीं बल्की बड़ी हिम्मत से बछड़े को बांधा पर वह सांप को पहचान नहीं पाया उसने बताए वह पानी वाला सांप जैसा दिखाई दिया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया दादर खुर्द गांव में अरुण यादव अपने क्षेत्र को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं किसी भी समय किसी की भी समस्या के लिए सभी के साथ खड़े रहते हैं जो की एक अच्छे इंसान की पहचान है।

स्मृति ईरानी की बेटी बनने जा रही हैं दुल्हन, 500 साल पुराना किले में लेंगी फेरे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -