acn18.com भोपाल। देश में कोरोना का नए वेरिएंट सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में आरटीपीसीआर और रैपिड जांच के निर्देश दिए गए है। अब सभी अस्पताल में कोरोना की जांच होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी हॉस्पिटलों में जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने सभी प्रदेशों के अस्पतालों में लैब की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंतित है। इसे लेकर एमपी सरकार ने अलर्ट जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। हॉस्पिटलों में कोरोना से संबंधित व्यवस्थाएं आरटी-पीसीआर जांच फिर से शुरू करने की सलाह दी है। संदिग्ध मरीजों के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भी भेजा जाएगा। अस्पतालों में जांच की व्यवस्था के साथ आम लोगों को भी कोविड नियमों के पालन के लिए कहा गया है। इसके साथ ही ILI और SARI के लक्षण वाले मरीजों की मॉनिटरिंग के साथ पोर्टल पर जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की गई आयोजित…देखिए वीडियो