Acn18.com/कोरबा के ग्राम पंचायत पठियापाली के तलाब किनारे बनाया गया रिटर्निंग वाॅल सवालों के घेरे में आ गया है। लगभग 20 लाख रुपए की लागत से हुए कार्य को लेकर गांव के ग्रामीण सशंकित नजर आ रही है। लोगों का आरोप है,कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है साथ ही लागत से कम राशि का उपयोग कर शेष राशि का गबन कर लिया गया है।
सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार होना कोई नई बात नहीं है। ग्रामीण ईलाकों में होने वाले लगभग सभी सरकारी निर्माण कार्यों में गुणत्ता को ताक पर राखकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही कुछ कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पठियापाली में भी देखने को मिला है जहां तलाब किनारे हुए रिटर्निंग वाॅल के काम को लेकर गांव के ग्रामीणों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। कोई गुणवत्ता को लेकर प्रश्न उठा रहा है,तो कोई सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है। करीब 20 लाख रुपयों की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है,कि काम में इतनी राशि का उपयोग ही नहीं हुआ है। कहीं न कहीं ठेकेदार से मिलकर सरपंच ने भ्रष्टाचार को अंजाम देकर सरकारी राशि का गबन कर लिया है।
गांव के ग्रामीणों ने रिटर्निंग वाॅल निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है ताकी सारी वास्तविकता सामने आ सके। उन्हें शक है,कि वाॅल का काम सही ढंग से नहीं हुआ साथ ही कम राशि का उपयोग कर बाकी की राशि को हजम कर लिया गया है।