acn18.com कोरबा/कोरबा की इतवारी बाजार मुख्य मार्ग पर कुछ व्यवसायईयों ने कब्जा कर रखा है। इसके कारण बाजार वाले दिवस लोगों को बेहद परेशानी होती है। प्रशासन के पास यह मामला पिछले दिनों पहुंचा था जिसके बाद नगर निगम ने समस्या पैदा करने वाले व्यवसाईयों को नोटिस दिया है। लोग चाहते हैं कि चेतावनी के बजाय आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
हालांकि निगम इससे पहले भी इस प्रकार के कदम उठ चुका है लेकिन उनका कोई खास असर नहीं हुआ है। 1 वर्ष से भी ज्यादा समय से यहां पर रविवार और गुरुवार को काफी समस्याएं पेश आते हैं और सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। हरीश कलवानी ने बताया कि अपनी मूल जगह से हटकर दुकाने सड़क तक लगा ली जाती है जिसके कारण आवागमन में काफी असर होता है।
सत्य जायसवाल ने व्यवसायों से कहां की वे आवश्यक रूप से अपनी दुकानों को निर्धारित जगह पर लगाने की मानसिकता बनाएं। खास तौर पर मांस की दुकानों के मामले में गंभीरता दिखाने की जरूरत है। व्यापारी संघ के द्वारा यहां से जुड़ी समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था। अध्यक्ष अनीश ने बताया कि कलेक्टर की जानकारी में मामले को लाने के बाद निगम ने संबंधित लोगों को नोटिस दिया है। हम चाहते हैं कि इस इलाके में समस्या के सभी कारणों को हटाया जाना चाहिए।
इतवारी बाजार क्षेत्र में इस तरह के हालात लंबे समय से बने हुए हैं और इनके चलते जान सामान्य को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन यहां से आने और जाने में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ता है। यहां की तस्वीरों ने लोगों को काफी हलकान कर रखा है। नगर निगम के द्वारा कुछ कारोबारी को नोटिस देने से लोगों को लग रहा है कि आगे कुछ अच्छे परिणाम आ सकते हैं लेकिन यह तभी हो सकेगा जब अधिकारी चाहेंगे।