Acn18.com/कबाड़ व्यवसायी की मनमानी से परेशान लोगों की शिकायत पर नगर निगम के दस्ते ने पुलिस की मदद से बड़ी मात्रा में कबाड़ जप्त कर लिया। कबाड़ व्यवसायी पर आरोप है कि वह अपना सामान गोदाम में कम सड़क पर ज्यादा रखता है। जिसके कारण गंदगी बदबू और जहरीले जीव जंतुओं से वहां रहने वाले काफी परेशान थे
कोरबा कोरकोमा मार्ग पर झगरहा के समीप अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी का गोदाम और वहां बिखरा समान आसपास निवासरत लोगों के लिए सर दर्द बन गया। दुकान संचालक मदन अग्रवाल और सियाराम अग्रवाल से लोगों ने कई बार निवेदन किया कि वह कबाड़ अपने गोदाम में ही रखें ।बाहर सड़क तक उसे ना फैलाएं ।लेकिन मदन और सियाराम ने उनकी एक न सुनी ।अंततः लोगों ने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे से फरियाद की ।उनकी प्रार्थना सुन आयुक्त ने अपने अमले को सड़क तक बिखेर दिए गए कबाड़ को जप्त करवा लिया
नगर निगम अधिकारी सिविल लाइन पुलिस की मदद से जब कबाड़ जप्त करने पहुंचे तो अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों ने इसका विरोध किया। लेकिन उनकी एक न चली। सामान को जेसीबी की मदद से वाहन में डलवा कर जप्त कर लिया गया clip
बताया जाता है की मदन और सियाराम अग्रवाल लंबे अरसे से कबाड़ का व्यवसाय करते हैं। यहां वे कबाड़ की आड़ में चोरी का लोहा तांबा पीतल व कीमती कल पुर्जे की भी खरीद फरोख्त करते हैं।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में कबाड़ का व्यवसाय लंबे अरसे से ठप पड़ा है ऐसा बताया जाता है। लेकिन कुछ लोग अभी भी कबाड़ की आड़ में चोरी का धंधा धड़ल्ले से कर रहे हैं। इन पर भी नगर निगम की इस कार्यवाही से असर पड़ेगा। और हो सकता है की पुलिस भी सक्रिय रही तो सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से कबाड़ चोरी के कारोबार पर थोड़ा अंकुश लगे