Acn18.com/इंसान के उपर जब शराब का नशा चढ़ता है,तो उसे इंसान से हैवान बनने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ निगम के प्रशासनिक भवन में हुआ जहां सुरक्षाकर्मी के रुप में तैनात अमित धनेत ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। सुरक्षाकर्मी नशे कदम मदहोश था,कि उसे खुद का होश नहीं था। बात करने पर उसके द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी अमित अपने साथी चेकपोस्ट निवासी चंद्रशेखर के साथ दोपहर के वक्त शराब पीकर साकेत भवन पहुंचा। सबसे पहले उसके द्वारा कार्यालय के पास फेरी लगाकर सामान बेच रहे एक कारोबार के साथ गाली गलौच करते हुए शराब पीने के लिए पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर सुरक्षाकर्मी निगम कार्यालय के भीतर पहुंचा और अधिकारियों से बुरा बर्ताव करने लगा। अधिकारियों ने समझा बुझाकर उसे बाहर भेजा जिसके बाद उसने एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करने के साथ ही कॉलर पकड़ लिया। काफी देर तक सुरक्षाकर्मी साकेत भवन में हंगामा करता रहा। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे जहां सुरक्षाकर्मी ने पुलिस कर्मियों से भी बुरा बर्ताव किया।
शराब के नशे में निगम कर्मी पहुंचा साकेत भवन,अधिकारियों से की बदसलुकी,कई लोगों से किया बुरा बर्ताव.video
More Articles Like This
- Advertisement -