spot_img

देश में कोरोना का खतरा:पिछले 24 घंटों में 201 नए केस; स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/देश में पिछले 24 घंटों में 201 नए कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में एक्टिव मामले 3,397 हैं, जो कुल मामलों का 0.01% है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.8% है। पिछले 24 घंटों में 183 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,42,791 हो गई है।

- Advertisement -

दूसरी तरफ, वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट आई है। इसमें बताया गया है कि देश में 75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। अभी तक किसी भी राज्य में बूस्टर डोज का कवरेज 50% तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 40% से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है।

कोरोना से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • आज से एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू होगी।
  • आर्मी ने एडवाइजरी जारी कर जवानों को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा।
  • दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन को सरकार की मंजूरी, बूस्टर के तौर पर लगेगी
  • केंद्र की 3 दिनों में 3 हाईलेवल मीटिंग
    कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने तीन दिनों में तीन हाईलेवल मीटिंग कीं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने T3 यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति अपनाने पर जोर दिया।

    चीन में इस समय कोरोना के BF.7 सब-वैरिएंट से हर दिन 5 हजार मौतें हो रही हैं। यह वैरिएंट भारत में सितंबर में आ गया था। देश में इसके केवल 4 केस हैं। इनमें 3 गुजरात और 1 केस ओडिशा में है। बिना लक्षण के ये मरीज अब स्वस्थ हैं।

    27 दिसंबर को अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी
    मांडविया ने राज्यों से 27 दिसंबर को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया। गौरतलब है कि 2020-21 में इन दो चीजों की भारी कमी हुई थी। ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती है।

    बेंगलुरू बस स्टैंड पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दृष्टिबाधित लोगों को मास्क पहनाए गए।
    बेंगलुरू बस स्टैंड पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दृष्टिबाधित लोगों को मास्क पहनाए गए।

    ऐसी है देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
    सितंबर में भारत में कोरोना के रोजाना औसत 5 हजार से 7 हजार केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर रोजाना औसत 150 रह गई है। इनमें 78% नए मामले छह राज्यों (केरल में 51 केस, महाराष्ट्र में 20, कर्नाटक में 16, ओडिशा में 11, दिल्ली-राजस्थान में 10-10) में मिल रहे हैं। सक्रिय मरीज भी घटकर 3,380 रह गए हैं। ये कुल मरीजों के महज 0.01% हैं।

    जीनोम सीक्वेंसिंग पर फोकस
    केंद्र ने राज्य सरकारों को कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। लगभग सभी राज्य सरकारों अब कोरोना पॉजिटिव केस के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग से इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोरोना के कितने नए वैरिएंट इस वक्त देश में मौजूद हैं।

  • IMA ने कहा- लॉकडाउन की जरूरत नहीं
    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग की
    गुरुवार को मीटिंग के दौरान PM मोदी ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की थी। इसके अलावा उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार आ रहे हैं इसलिए लोग मास्क पहनें। मीटिंग खत्म होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी। 24 दिसंबर से इसे देशभर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू कर दिया जाएगा।
  • इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस में ये बातें…

    • ब्रिटेन के प्रशासन ने लोगों से अपील की है वो क्रिस्मस की छुट्टियों में अपने घर के बुजुर्गों से न मिलें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बुजुर्गों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। उन में संक्रमण फैल सकता है।
    • शंघाई के एक अस्पताल ने अनुमान लगाया है कि चीन में अगले हफ्ते के आखिर तक 2.5 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार चीन में अगले साल तक 10 लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि उसे चीन से नए कोरोना मरीजों का कोई डेटा नहीं मिला है। हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, चीन सरकार कोरोना केसेस की गिनती नहीं कर पा रही है।
    • दुनिया में भी केस बढ़ रहे हैं। US में संक्रमितों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा। जापान में 8 महीने में 41 बच्चों की जान जा चुकी है।
    • सभी ट्रेवलर्स पूरी तरह वैक्सीनेडेट होने चाहिए। फ्लाइट्स में और एंट्री प्वाइंट्स पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जैसे-मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
    • पैसेंजर में कोविड के लक्षण पाए जाने पर उसे स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा। फ्लाइट से उतरने के बाद भी ‌उसे आइसोलेट किया जाएगा और ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
    • फ्लाइट से उतरते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एंट्री फ्वाइंट पर सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
    • स्क्रीनिंग में किसी पैसेंजर में लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट कर इलाज के लिए भेजा जाएगा। इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2%पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।
    • इन पैसेंजर्स का सिलेक्शन एयरलाइंस करेंगी, जो अलग-अलग देशों के होंगे। सैंपल देने के बाद ही ये एयरपोर्ट से जा सकेंगे।
    • यदि कोई सैंपल पॉजिटिव निकला तो उसे जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा। ऐसे पैसेंजर्स का प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज किया जाएगा और उन्हें आइसोलेट किया जाएगा।
    • यात्रा से लौटने पर सभी यात्री अपनी हेल्थ का ध्यान रखेंगे। यदि इनमें से किसी में लक्षण बाद में दिखाई देते हैं तो वह नजदीकी हेल्थ सेंटर्स पर इसकी जानकारी देंगे।
    • 12 साल तक के बच्चों को रेंडम सैंपलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, यात्रा के दौरान या उसके बाद लक्षण मिलने पर उनका स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज किया जाएगा
    • कोरोना को लेकर राज्यों ने भी की मीटिंग, जाने किसने क्या कहा…

      1. CM योगी ने टेस्टिंग और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने को कहा
      UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर विशेषज्ञों की टीम के साथ बातचीत की। इस बैठक में CM ने टेस्टिंग और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की बात कही। राज्य में सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है।

      2. बिहार में 500 मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल तैयार
      कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार भी तैयारियों में जुटी है। पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां 500 लोगों का इलाज किया जा सकता है। यहां हर पॉजटिव मरीज के जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जाएगा, जिससे वेरिएंट का पता लगाया जा सके।

      3. मध्यप्रदेश के CM ने कहा- स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे
      मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम आवास में बैठक की। सीएम ने कहा कि जनता का स्वास्थ्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। राज्य में अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।

      4. पंजाब में कोविड-19 की जांच बढ़ाने के निर्देश
      पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को राज्य में रोजाना होने वाली कोविड जांच की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने को कहा है। वहीं, राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिए कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उसका सैंपल पटियाला स्थित फैसिलिटी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजें।

      नीचे दी गई तस्वीरों में देखिए देश में कोरोना के लेकर तैयारियां कैसी हैं…

      उत्तरप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए अफसरों की मीटिंग लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
      उत्तरप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए अफसरों की मीटिंग लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
      दिल्ली में कोरोना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते CM केजरीवाल।
      दिल्ली में कोरोना को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते CM केजरीवाल।
      संसद भवन में गुरुवार को सत्र में आने वाले सांसदों को गेट पर ही मास्क बांटा गया।
      संसद भवन में गुरुवार को सत्र में आने वाले सांसदों को गेट पर ही मास्क बांटा गया।
    • 24 दिसंबर का राशिफल:मेष और कर्क राशि के लोग विवादों से बचें, कन्या राशि के लोगों को धन लाभ मिल सकता है
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -