spot_img

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, देश में सक्रिय मरीज 1.43 लाख के पार, 39 लोगों ने तोड़ा दम

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (31 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,676 हो गई है जो कि कल की तुलना में  292 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं और 19,336  लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 39 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई।  संक्रमण दर बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है। हालांकि, इस दौरान  944 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4,230 सक्रिय मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन के नए-नए सब वैरिएंट्स की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

मुंबई का हाल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 286 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। महानगर में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 817 है। बीएमसी के अनुसार बीते 24 घंटों में 265 लोगों ने कोरोना को मात दी है। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 11 लाख तीन हजार 25 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरबा- इतवारी सहित 20 ट्रेनें फिर से शुरू, इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण रद्द की गई थीं नागपुर रूट की ट्रेनें

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष...

More Articles Like This

- Advertisement -