spot_img

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई:ट्रेन की 8 बोगियां पलटीं; 150 से ज्यादा यात्री घायल

Must Read

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। हादसे में 150 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। उड़ीसा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि की है।

- Advertisement -

कुछ स्थानीय मीडिया चैनलों ने घायलों का आंकड़ा 250 तक बताया है। राहत और बचाव का काम चल रहा है। वहीं, बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गए।

घायलों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं। इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है।

एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि 15 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं। घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

NDRF की टीम मौके पर पहुंची
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मंत्री और (SRC) मौके पर पहुंच रहे हैं।

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। करीब 50 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजाम किया जा रहा है।

बालासोर रेलवे स्टेशन (BLS) से NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (CTC) की 32 सदस्यों वाली एक और टीम आधे घंटे पहले मौके के लिए रवाना हुई है।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ी लगाकर ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इससे कई लोगों के घायल होने की खबर है।

हम ओडिशा सरकार के साथ और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ओडिशा स

 

रकार की मदद के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य सीनियर अधिकारियों से इस मुद्दे पर जानकारी ले रही हूं।

दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आईं
बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 बजे शालीमार स्टेशन से निकली थी। यह ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास शाम 7:20 बजे मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

तस्वीरों में देखिए हादसा…

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ी लगाकर ट्रेन में फंसे

मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। स्थानीय लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया।

 लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। स्थानीय लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया।
स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर लोगों की मदद की। उन्हें निकाला और एंबुलेंस तक पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर लोगों की मदद की। उन्हें निकाला और एंबुलेंस तक पहुंचाया।
हादसे की वजह से ट्रेन की बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे की वजह से ट्रेन की बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -