spot_img

झाड़ियों के बीच मिला तांबे का लोटा और नाग देवता, मंदिर से चोरी कर छिपाए जाने की आशंका, पुलिस ने शुरु की जांच

Must Read

मानिकपुर चौकी अंतर्गत रेलवे काॅलोनी के नजदीक रेलवे ट्रेक के किनारे झाड़ियों के बीच तांबे का लोटा और नागदेवता लावारिस हालात में पाया गया है। पास से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जप्त कर लिया है। अंदेशा जताया जा रहा है,कि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में चोरी कर सामान को झाड़ियों में छुपाया गया होगा।

- Advertisement -

लवे काॅलोनी होते हुए रेल्वे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बीती शाम उस वक्त लोगों की भीड़ जुटने लगी जब लोगों ने रेलवे ट्रेक के किनारे झाड़ियों के बीच किसी मंदिर से चुराया हुआ तांबे का लोटा और नाग देवता की प्रतिमा देखी। झाड़ियों के बीच चकमती हुई चीज देखते ही लोग रुक गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों ही सामानों को अपने कब्जे में ले लिया। उठाने पर लोटा और नाग देवता दोनों की काफी भारी थी। अंदेशा जताया जा रहा है,कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी के बाद लोटा और नाग देवता को झाड़ियों के बीच छिपा दिया गया होगा। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया,कि गांजा गलि स्थिती शिव मंदिर में भी चोरी हुई थी हालांकि मौके पर मिला सामान उस मंदिर का नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने लोटा और नाग देवता को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को पूरी उम्मीद है,कि इस मामले की तह तक वे जरुर पहुंच जाएंगे।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -