ACN18.COM त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में मतदान शुरू हुआ। सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को मतदान के लिए केंद्र भेज रहे थे तभी सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को पता चला कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी की बजाय कोई और निशान छप गया है।
अपने साथ धोखा हुआ मानकर तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थक सभी आक्रोशित हो गए। लगभग 2 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ।
सरपंच चुनाव में छाप बदल जाने के कारण विवाद, प्रत्याशी तिलोत्तमा का छाप किसी और को, 2 घंटे तक बाधित रहा मतदान…
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -