मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाली न्यू रेलवे कॉलोनी में आवास के बाहर रखे सामान बड़ी आसानी से पार हो रहे हैं। चोरी चकारी की घटनाओं ने कर्मचारियों को परेशान कर रखा है। इसलिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की जा रही है। कर्मचारियों ने इस मसले पर क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी को चोरों ने अपने लिए सबसे अच्छा विकल्प चुन लिया है जो इस इलाके में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। कर्मचारी छुट्टी पर रवाना होते हैं और उन्हें खबर मिलती है कि आवास में चोरों का प्रकोप हो गया है। धर्मवीर सिंह का अनुभव कुछ ऐसा ही रहा। byt धर्मवीर सिंह , रेलवे कर्मचारी
रेलवे में काम करने वाले बजरंग निशान के साथ तो चोरों ने गजब ढा दिया। अपने परिचित की मोटरसाइकिल लेकर घर पहुंचे थे और उसे टॉर्च में खड़ा कर दिया था। चोरों ने रात में इसका पिछला पहिया पार कर दिया। अगली सुबह इसकी जानकारी हुई।
कॉलोनी में इस प्रकार की घटनाओं से कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्टेशन मास्टर के साथ कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और कॉलोनी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
जानकारी मिली है कि चोरी के कुछ मामलों में मानिकपुर पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कुछ सामान बरामद किया गया है। लेकिन चोरों की हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि रेलवे प्रबंधन अपने स्तर पर न्यू रेलवे कॉलोनी को सुरक्षा प्रदान करें