Acn18.com कोरबा। पावर सिटी कोरबा के एक इलाके में करंट से झुलसने पर एक किशोर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर रेफर किया गया है। 17 वर्षीय हेमंत यादव साडा कालोनी का निवासी है, जो इस घटना में झुलसा है। आरामशीन काजू गार्डन एसएलआरएम सेंटर के पास से 11केवी की लाईन गुजरी हुई है। दूसरे का निर्माण कार्य यहां चल रहा है। हेमंत अपने घर की दीवार पर चढ़कर काम कर रहा था तभी वह उच्चदाब लाइन की चपेट में आ गया। यहां शुरुआती चिकित्सा के बाद उसे बिलासपुर भेजा गया है।
More Articles Like This
- Advertisement -