acn18 कोरबा। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत रतनपुर क्षेत्र के खुटाघाट खारंग जलाशय के एक बहुत पुराने टापू पर सरकार के पर्यटन मंडल के द्वारा ग्लास हाउस और गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा इसका शिलान्यास किया जाना है। खास बात यह है कि पहले से ही जलाशय के आसपास वन विभाग के द्वारा पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की गई हैं। ऐसी स्थिति में टापू के पास नए निर्माण किए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने एक वीडियो इस मामले में जारी किया है। उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि जलाशय के पास स्थित टापू में पिछले कई वर्षों से विदेशी पक्षी आते रहे हैं। प्रजनन के बाद वे यहां से लौटते हैं। यहां की जलवायु उनके लिए अनुकूल है। यह जानते हुए भी टापू को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही है यह वन्य जीवन के लिए अच्छा संकेत नहीं है। टापू के पास किए जाने वाले निर्माण की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं है और ना ही यहां पर होने वाले सिलेंडर की योजना के बारे में भी कोई पता है। प्रियंका ने सरकार से इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की है और यह भी कहां आएगी इस मामले में सार्वजनिक किया जाना चाहिए कि आखिर इस तरह के काम करने से किसे फायदा होने वाला है।
More Articles Like This
- Advertisement -