Acn18.comबीजापुर/ कल शाम 06ः15 बजे विद्युत करेंट लगने से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर भर्ती किया गया था, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर में डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान आरक्षक को मृत घोषित किया गया, सूचना पर थाना गंगालूर में मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव का पीएम कराया गया है
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त आरक्षक के शव को गृहग्राम Bagdah, District North 24 Pargana State West Bengal के लिए रवाना किया गया है