spot_img

DJ लेकर ED दफ्तर घेरने पहुंचे कांग्रेसी:एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे, महिलाएं बोलीं-अफसर पहन लें चूड़ियां

Must Read

acn18.com रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से कांग्रेसियों ने ED दफ्तर का घेराव किया। इस बार डीजे लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंचे थे। महापौर एजाज ढेबर, निगम के सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता दफ्तर घेरने आए थे। सब ने कांग्रेस नेताओंं पर ED द्वारा कार्रवाई का विरोध किया।

- Advertisement -

बुधवार दोपहर को कांग्रेसी अचानक से दफ्तर के पास पहुंच गए। इसके बाद यहां नारेबाजी करने लगे। कांग्रेसियों का कहना है कि हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। जबरदस्ती परेशान करने की कोशिश की जा रही है। जबकि अडानी के खिलाफ ईडी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

महिलाएं बोलीं-अफसर पहन लें चूड़ियां

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताएं भी पहुंची हुई हैं। ये भी ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं। महिलाओं ने विरोध करने गेट के बाहर अपनी चूड़ियां लहराई है और कहा है कि कि ईडी के अफसरों को चूड़ी पहन लेनी चाहिएं।

एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे और गिरीश दुबे को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया है। इसे लेकर कांग्रेसी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे और गिरीश दुबे को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया है। इसे लेकर कांग्रेसी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

मरकाम बोले-अधिवेशन को विफल करने ईडी ने कार्रवाई की

प्रदर्शन के पहले कांग्रेसियों ने राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि भाजपा आज निम्न स्तर की राजनीति करने लगी है। सोनिया गांधी को लेकर भाजपा के नेता वीडियो वायरल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने अध्यक्ष जेपी नड्डा का वीडियो देखना चाहिए। जेपी नड्डा का हाल भाजपा में क्या किसी से छिपा नहीं। उन्होंने कहा, अधिवेशन को विफल करने ईडी को भेजा गया। ईडी के छापे पड़े, लेकिन हम नहीं डरे। हमारा अधिवेशन ऐतिहासिक रहा।

प्रदर्शन के पहले कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रदर्शन के पहले कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

रमन सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं

वहीं एजाज ढेबर ने कहा है कि सूर्यकांत तिवारी जैसे बिजनेसमैन को ये लोग परेशान कर रहे हैं। सूर्यकांत तिवारी अभी 2019 से बिजनेस नहीं कर रहा है, वह पिछले 10 साल से भाजपा के कार्यकाल से 2010 से बिजनेस कर रहा है। गिरफ्तारी अगर किए हैं तो कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। केवल अधिवेशन को खराब करने के लिए छापेमारी और गिरफ्तारियां की गई थीं।

उन्होंने कहा- 2008 में जब रमन सिंह ने चुनाव में पर्चा भरा तो जितनी उनकी संपत्ति थी। उसके ठीक 10 गुना संपत्ति आज हो गई है, जबकि रमन सिंह के नाम से किसी प्रकार का कोई बिजनेस भी नहीं है, फिर ऐसा कौन सा काम है जिसमें उनका पैसा 10 गुना बढ़ गया। ईडी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ढेबर ने कहा- अडानी के खिलाफ भी ईडी कार्रवाई नहीं कर रही है। अडानी की कंपनी में हवाला के पैसों जैसी भी बातें सामने आई है, लेकिन अदानी को ईडी ने ना तो कोई समन दिया, ना किसी प्रकार की कोई उन पर कार्रवाई की गयी, न उन्हें कोई चिट्ठी लिखी गई है। इस प्रकार अमन सिंह और उनके आका रमन सिंह के संबंध में ढेरों जानकारी बाहर आई हैं। फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

9 दिन पहले मारी रेड, इसी वजह से बवाल

9 दिन पहले छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। इसमें विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। एजेंसी ने कोयला लेवी घोटाले में कार्रवाई की। उसके 4 दिन बाद, यानी 24 फरवरी को कांग्रेस का अधिवेशन होना था। इससे पहले ED ने छापे मारे। कांग्रेस ने कहा कि ये कार्रवाई अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए है।

पूर्व सैनिक ने नाली में बैठकर किया प्रदर्शन:वार्ड की समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ सत्याग्रह, लोगों ने फिर दूध और पानी से नहलाया

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -