आज जांजगीर दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष, 24 सीटों पर फोकस:’भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, SC वोटरों पर नजर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। यहां “भरोसे का सम्मेलन’ जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे।

बिलासपुर संभाग के SC बहुल जिले में खड़गे के दौरे को जातिगत समीकरणों से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसे साधने के लिए बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही पार्टी की नजर उन 24 सीटों पर भी है, जो इस संभाग में आती हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत सूबे के तमाम मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां पुलिस लाइन खोखरा में खड़गे आम सभा को संबोधित करेंगे। उधर, कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बड़ा स्टेज तैयार किया गया है। जहां पार्टी के तमाम दिग्गज नेता एक साथ एक ही मंच पर दिखाई देंगे।

खड़गे के दौरे क मद्देनजर यह डोम तैयार किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का दावा कांग्रेस ने किया है।
खड़गे के दौरे क मद्देनजर यह डोम तैयार किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का दावा कांग्रेस ने किया है।

अब जानिए खड़के का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक खड़गे नई दिल्ली से सुबह साढ़े 10 बजे विशेष विमान से निकलेंगे और दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता खड़गे का स्वागत एयरपोर्ट में करेंगे।

इसके 10 मिनट बाद हेलिकॉप्टर से वे जांजगीर-चांपा जिले के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1 बजे यहां के पुलिस लाइन खोखरा पहुंचेंगे। जहां भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है,, जो लगभग 1:30 बजे शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद वे हेलिकॉप्टर से रायपुर आएंगे और शाम 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।