CHHATTISGARHACN18. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में पिछले दिनों कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जला दिए जाने के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. शनिवार की सुबह इसी मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर बलौदा बाजार पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी जब पहुंचे तो वहां विधायक के समर्थक एकत्रित हो गए. इनका कथन है कि प्रदेश सरकार सूचना मिलने के बाद भी एक बड़ी घटना को टालने में असफल रही तो अब कांग्रेस विधायक के विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की हो सकती है गिरफ्तारी
जिस तरह से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव इस मामले में घेरा जा रहा है। लगता है कि बलौदा पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस लगातार उनके निवास स्थान पर डटी हुई है। पुलिस के अधिकारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव लगातार पूछताछ कर रही है।
विधायक के समर्थक एकत्रित हो गए निवास पर
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों जैसे ही सुचना मिली की बलौदा पुलिस उनके निवास पर आयी है। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में कार्यकता उनके निवास स्थान में पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्त्ताओ कहा यहाँ से हट जाओ।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने पुलिस के अधिकारीयों से कहा कि सर मेरा कागज दे दो. मेरा जो अधिकार है में अपने वकीलों से बात करुगा।