कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत के बाद अब कांग्रेस को फैसला करना है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए? इसके लिए पार्टी ने विधायक दल की बैठक बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में शुरू होने वाली है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ 3 ऑब्जर्वर सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह मौजूद है। शिवकुमार-सिद्धारमैया के समर्थक होटल के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पद को लेकर 3 बयान
1. डीके बोले- सिद्धारमैया से मेरा कोई मतभेद नहीं
शिवकुमार ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने पार्टी के लिए कुर्बानी दी और सिद्धारमैयाजी के साथ खड़ा हुआ।
2. CM पद के लिए 2 नहीं, 4 दावेदार
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा- विधायक दल की बैठक में AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन सिर्फ एक ही CM होगा। चुनाव विधायक और हाई कमान करेगा। शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी CM बनना चाहते हैं।
3. मुख्यमंत्री का ऐलान 2-3 दिन में
कांग्रेस नेता सैयद नसीर बोले- सीएम की घोषणा 2-3 दिनों के भीतर की जाएगी। जल्द कैबिनेट के गठन की तैयारी है।
अब देखिए कर्नाटक से आ रहीं तस्वीरें…
कर्नाटक अपडेट्स…
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचकर कहा- ऑब्जर्वर कमेटी की रिपोर्ट के बाद CM का फैसला होगा।
- सुबह सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके घर पर मुलाकात की। प्रियांक बोले- यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी।
शिवकुमार-सिद्धारमैया समर्थकों में पोस्टरबाजी
बैठक से पहले ही कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने पोस्टरबाजी शुरू हो गई। समर्थकों ने बेंगलुरु में जगह-जगह सिद्धारमैया और डीके को सीएम बनाने के लिए पोस्टर चस्पा किए हैं। उधर, जीत के बाद वोक्कालिगा संतों ने शिवकुमार से उनके घर पर मुलाकात की है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135, भाजपा को 66 और जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं।
नोनाविनकेरे मठ से मिला था जीत का आशीर्वाद
नोनाविनकेरे कदासिद्देश्वर मठ प्रमुख से मिलने के बाद शिवकुमार बोले- यह मठ मेरे लिए एक पवित्र स्थान है। स्वामीजी ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा, तब भी स्वामीजी ने मुझे पूरा मार्गदर्शन दिया। मैंने 134 सीटों की मांग की और मुझे उससे ज्यादा मिलीं।
हार के बाद शेट्टार का आरोप- पैसा कुछ भी बदल सकता है
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार, महेश तेंगिनाकाई से 34 हजार वोटों से हार गए। हुबली-धारवाड़ सीट से चुनाव में उतरे शेट्टार ने अपनी बड़ी जीत की घोषणा की थी, लेकिन हारने के बाद उन्हाेंने कहा कि पैसा कुछ भी बदल सकता है। उन्होंने BJP पर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले वोटर्स को 500 और 1000 रुपए बांटे गए थे।
जयनगर में डीके शिवकुमार ने देर रात धरना दिया, यहां BJP 16 वोट से जीती
जयनगर सीट में देर रात तक काउंटिंग चलती रही। यहां कांग्रेस ने सौम्या रेड्डी और भाजपा ने राममूर्ति को कैंडिडेट बनाया था। काउंटिंग के दौरान हंगामा हुआ तो री-काउंटिंग हुई। इसके बाद राममूर्ति महज 16 वोटों के अंतर से जीत गए। इसके बाद पोलिंग दफ्तर के सामने डीके शिवकुमार ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया गया है।
राहुल गांधी बोले- मोहब्बत की दुकानें खुलीं, नफरत का बाजार बंद
नतीजे सामने आने के बाद शनिवार को राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। 6 बार नमस्कार किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हम उनके मुद्दों पर लड़े। हमने नफरत और गलत शब्दों से ये लड़ाई नहीं लड़ी। हमने मोहब्बत से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। हमने 5 वादे किए थे। हम इन वादों को पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे।
रिजल्ट के दौरान भाजपा कैंप में निकला सांप, कांग्रेस के जश्न में फंसी बोम्मई की गाड़ी
कर्नाटक चुनाव की काउंटिंग के दौरान जब रूझान आने लगे तो प्रियंका गांधी शिमला के हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। 27 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप बताया और 12 दिन बाद भाजपा के ऑफिस से सांप निकल आया। PM ने बेंगलुरु में एक दिन का रोड शो प्रोग्राम दो दिन का कर दिया। वजह था शहर का ट्रैफिक। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न में खुद CM बसवराज बोम्मई जाम में फंस गए।
अब देखिए कर्नाटक चुनाव कार्टूनिस्ट मंसूर नकवी की नजर से…