acn18.com नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) से पहले पंजाब नें कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) BJP में शामिल हो गए हैं. रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. वह सिख आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय से मुखर रहे हैं. रवनीत सिंह बिट्टू को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. पिछले लोकसभा चुनाव में बिट्टू लुधियाना सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि जब देश आगे बढ़ रहा है तो पंजाब को पीछे नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के पास पंजाब के लिए योजनाएं हैं और वह पंजाब को केंद्र के साथ जोड़ने के लिए एक पुल बनेंगे.