बरबसपुर की जमीन में किसी का भी नाम घसीट रही कांग्रेस,ग्रामीण जिला अध्यक्ष को निशाने पर लिया भाजपा नेताओं ने

acn18.com कोरबा/कोरबा में नया ट्रांसपोर्ट नगर कहां पर तैयार होगा यह अब तक तय नहीं हो सका है लेकिन बरबसपुर की जमीन को लेकर जुबानी जंग जारी है। भाजपा के खुलासे के बाद कांग्रेस ने विज्ञप्ति के जरिए इस मामले को तूल दिया। अब भाजपा ने कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पर निशाना साधा है कि किसी भी नाम को सामने लाकर उसे भाजपा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

दावा किया जा रहा है कि बरबसपुर इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर की शिफ्टिंग के लिए योजना बनी थी और यह काम वहां पर किया जाएगा। संबंधित इलाके की जमीनों को लेकर पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी काफी गरमाई हुई है। हाल में ही कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के द्वारा बरबसपुर की जमीन को लेकर कुछ भाजपा नेताओं के नाम का जिक्र किया गया था। इसी को लेकर अब बवाल हो रहा है। तिलक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के साथ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को इस मामले में घेरा और कई सच्चाई सामने लाइ। भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने बताया कि किसी और व्यक्ति के नाम को उनसे जोड़ने के साथ इस मामले में घसीटा जा रहा है जबकि कोरबा अथवा जिले भर में उनकी कोई जमीन है ही नहीं।

इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता और वर्तमान में कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने हैरानी जताई की आखिर बरबसपुर में उनकी जमीन कहां से आ गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में जब ना तो कोई प्लानिंग थी और ना ही की जानकारी थी तब उनके पिता ने बरबसपुर में जमीन क्रय की थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

संजीवनी एंबुलेंस के चालक को भेजा कोरिया,जिला प्रबंधक पर लगाया परेशान करने का आरोप