acn18.com कोरबा/ अपनी तीन मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से संबंधित कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों पर अब तक कोई विचार नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने कहां आएगी सकारात्मक नतीजा नहीं आने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
वेतनमान के साथ-साथ एक कर्मचारी की बहाली करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा यह प्रदर्शन कोरबा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। उन्होंने वैलनेस सेंटर से दूरी बना ली है। ऐसे में वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बाधित हो गई है। हड़ताल करने वाले कर्मचारियों ने आज तीसरे दिन नारेबाजी की और अधिकारियों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि उनकी मांगे काफी समय से लंबित है और उन्हें केवल आश्वासन दिया जा रहा है।
इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है तब भी उन लोगों को आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके कोई नतीजा नहीं आ सके। देखना होगा कि इस बार क्या आंदोलन के बाद क्या कुछ तस्वीर निर्मित होती है