Acn18.com/आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा कोरबा से विभिन्न ट्रेनों
1) कोरबा – रायगढ़ इंटरसिटी चलाया जाए।
2) कोरबा – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।
3) कोरबा – पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।
4) कोरबा – रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।
5) कोरबा से अंबिकापुर तक रेल मार्ग बनाया जाए।
को चलाने के लिए कोरबा जिला कलेक्टर द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा के साथ जिला परिषद सदस्य एन के दास, एस के प्रसाद, राममूर्ति दुबे, सुनील सिंह, मनीष नाग, मुकेश यादव, अविनाश सिंह, दुर्गेश कुशवाहा, उपस्थित थे पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा जिला इंडस्ट्रियल क्षेत्र है जहां पूरे भारत वर्ष से अलग-अलग क्षेत्र से आकर यहां लोग अलग-अलग कंपनीयो मे काम करते है एंव व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और अपने पैतृक स्थान पर जाने के लिए ट्रेनों की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
यह की कोरबा क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ी कोयले की खान है पूरे भारत वर्ष में 75 से 80% तक कोयले की आपूर्ति की जाती है एवं एल्युमिनियम , पावर का सर्वाधिक उत्पादन होता है उसके बावजूद भी कोरबा क्षेत्र के लोगों को यात्री ट्रेनों से वंचित रहना पड़ता है। कोरबा के आम जनता को आज तक कांग्रेस और भाजपा दोनों ने छला है। वरिष्ठ कामरेड एन के दास जी ने कहा कि कोरबा में बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लोग रहते हैं पर कोरबा से सिर्फ साउथ के लिए तीन गाड़ियां है दिल्ली जाने के लिए एक गाड़ी है उत्तर पूर्व के लिए एक भी गाड़ी नहीं है। कामरेड सुनील सिंह ने कहा कि कोरबा एशिया का सबसे बड़ी कोयला खदान के साथ साथ बड़ा इंडस्ट्रियल बेल्ट है जो कि यहां से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है उसके बाद भी ट्रेनों के लिए यहां की जनता को इधर-उधर भटकना पड़ता है। कामरेड मनीष नाग ने कहा कि केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि कोरबा से हर राज्यों के लिए ट्रेन चलाई जाए, जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने अंत में कहा की अगर यह मांग पूरी नहीं होती आम जनता को यात्री ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलती तो आगे चलकर एक जन आंदोलन किया जाएगा