ACN18.COM/ कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय के 24 वे वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ केसीसी कैंपस में निर्देशक श्री राजेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ, इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पहले कहा जाता था कि “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब” आज समय बदल गया है आज व्यक्ति खेलों के माध्यम से अपना जीवन संवार सकता है इसलिए हमें कुछ ना कुछ खेल योग जैसे किसी न किसी विधा में रुचि रखनी चाहिए, जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो सके।
खेल महोत्सव के होने वाले प्रथम चरण में सभी प्रकार के आउटडोर गेम्स स्थानीय सीएसईबी मैदान पर हुए, जिनमें मुख्यतः क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, स्लो साइकलिंग, लॉन्ग जंप, गोला फेक, डिस्क थ्रो, 100 मीटर, 400 मीटर गेम्स एवं रिले रेस में बीकॉम,बीबीए ,डीसीए, पीजीडीसी ,एवं एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान) के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में सभी प्रकार के इंडोर गेम्स जिनमें मुख्यतः चम्मच दौड़ जलेबी दौड़, केरम, बोरा दौड़ तथा खेल महोत्सव के तृतीय चरण में महाविद्यालय के सभागृह में रंगोली ,पूजा थाली, पोस्टर पेंटिंग, मेहंदी ,नेल आर्ट, हेयर स्टाइल ,दूल्हा दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को परिलक्षित करते हुए दूल्हा दुल्हन के वेशभूषा में सुसज्जित होंगे, इस प्रतियोगिता में दूल्हा दुल्हन बने प्रतिभागियों का रैंप वॉक होगा
प्रतिवर्षानुसार खेल महोत्सव के चतुर्थ चरण में व्यंजन प्रतियोगिता होगा जिसमें केक मेकिंग, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों एवं भारत के विभिन्न व्यंजनों को बनाने में छात्र-छात्राओं द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन आनंद मेला के आयोजन के साथ होगा कार्यक्रम में निर्णय लेने हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रभारी रीना लहरें ,सुखसागर यादव, लता साव एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण बालीदास महंत शहजादी सिद्दीकी, सुरभि बिस्वास,रूपाली जाटवर,मेधा सोनी, सुरभि राठौर ,ऋषि शर्मा, इरविन कुमार सहित शिव प्रसाद निर्मलकर, सविता यादव सम्मिलित रहेंगे।।