acn18.com मनेंद्रगढ़/ नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा संपन्न कराए जा रहे हैं पत्थर के निर्माण के गाने का अवलोकन करने के साथ कलेक्टर ने इसमें कई प्रकार की कमियां देखी। मौके पर नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि संबंधित इंजीनियर से 1 महीने का वेतन रोका जाए। इसके अलावा निर्माण एजेंसी की सुरक्षा राशि जब्त की जाए।
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने शहरी क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति को करीब से देखने के लिए इलाके का दौरा किया। उनके साथ नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारी भी थे। कलेक्टर के दौरे पर पहुंचने के साथ आसपास के लोग भी यहां आ गए। शिकायत मिली कि मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों के लिए जो कार्य कराया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहतर नही है। इस पर असंतोष जताते हुए नगर निगम के इंजीनियर का 1 महीने का वेतन रोकने और ठेकेदार की अमानत राशि जब्त करने के लिए कहा गया।कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र में कई कार्य अनावश्यक प्रतीत हो रहे जिसे डिस्मेंटल करने के लिए एसईसीएल को निर्देशित किया गया है।
नवगठित जिले में अधोसंरचना का विकास करने के साथ-साथ अनेक कार्यों को आगामी दिनों में कराया जाना है। सरकार के द्वारा इस जिले में पदस्थ किए गए अधिकारियों ने अपनी जवाबदेही को भलीभांति समझते हुए आवश्यक कार्यों को पूरा कराना जारी रखा है। लोगों को लगता है कि अधिकारियों की सक्रियता से कामकाज में तेजी आएगी और इनकी गुणवत्ता भी बेहतर रहेगी।
सरकार ने शत्रु संपत्ति बेचने की शुरू की तैयारी, कीमत करीब एक लाख करोड़ रुपये